किन्नौर के सपीलो के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जुसमें एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये लोग रिकॉगपीओ से सुनम की और जा रहे थे रास्ते में निसंग नाला के पूह में कार नंबर (HP 25 A 2093) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे गाड़ी के मालिक सुंदर नेगी निवासी सुनम और एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के वक्त कार में 2 लोग सवार थे। स्थानीय लोग राहत एवं बचाब कार्य मे जुटे हैं। SP किन्नौर साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।