Follow Us:

पालमपुर: बस-कार में भीषण टक्कर, कार चालक गंभीर घायल

मृत्युंजय पूरी |

पालमपुर के दैहन पावर स्टेशन के बाहर HRTC की बस और एक कार में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चला रहा बैजनाथ निवासी आयुष अवस्थी गम्भीर रूप से घायल हो गया। शाम को लगभग 4 बजे हुई इस दुर्घटना में बस सुजानपुर की तरफ  जा रही थी। इस दौरान दैहन पावर स्टेशन के बाहर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ इसकी टक्कर हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और घायल कार चालक आयुष को कार से बाहर निकाला।

कार चालक को घुटने और बाजू में गहरी चोट लगी हुई थी, जिस पर उसे पालमपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसके परिजन उसे नगरोटा के एक निजी अस्पताल में ले गए। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं बस की ड्राइवर साइड भी क्षतिग्रस्त हो गई है। एस.एच.ओ. कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।