Follow Us:

ऊना के चंदपुर गांव में 3 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज़

|

जिला ऊना के उपमंडल हरोली के तहत गांव चंदपुर में मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मारपीट में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनके गांव के लोगों ने किसी बात को लेकर उनके परिवार संग गाली गलौच करते हुए मारपीट की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मारपीट करने वालो ने उनके ऊपर तेज़दार हथियारों से हमला किया। जिसमें उनका बेटा घायल हो गया। वहीं मारपीट में घायल हुए युवक को इलाज के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची हरोली पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि गांव चंदपुर के शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।