Follow Us:

CBI रेडः हिमाचल के इस नेता के केस के लिए दिल्ली पहुंचाने थे 35 लाख

समाचार फर्स्ट डेस्क |

CBI की कार्रवाई में पांच लाख रिश्वत की डील में फंसे JD मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में JD और शिकायतकर्ता की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें बताया जा रहा है कि संयुक्त निदेशक को दिल्ली के एक वकील तक बतौर फीस के 35 लाख रुपये पहुंचाने थे, जो हिमाचल के बड़े राजनेता का केस लड़ रहा है।

वीरभद्र के पीएस को पहुंचानी थी ये राशिः-

CBI के सूत्रों के अनुसार, ज्वाइंट डायरेक्टर ने इसके लिए वीरभद्र के PS का फोन आने की बात भी कही थी। तिलकराज ने शिकायतकर्ता से कहा था कि पहली किश्त के पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दिल्ली कार्यालय में तैनात निजी सचिव पीएस रघुवंशी को जाएंगे।

ऑडियो रिकॉर्डिंग में हुआ खुलासाः-

आपकों बता दें कि हिमाचल के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में तैनात उद्योग विभाग के JD तिलकराज शर्मा और उसके एक सहयोगी को CBI ने चंडीगढ़ में पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। CBI की प्रारंभिक जांच में मामले के तार नई दिल्ली स्थित हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यालय से जुड़ते दिख रहे हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग में यह सबूत सामने आए हैं।