हिमाचल दमकल विभाग से बतौर चालक सेवानिवृत व्यक्ति ने शीतला पुल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान सुभाष चंद पुत्र चिरंजी लाल निवासी हरदासपुरा के रूप हुई है। मृतक सोमवार दोपहर के समय शीतला पुल के पास रावी नदी में कूद गया। उसे छलांग लगाते हुए पुल से गुजर रहे लोगों ने देखा। इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते वह रावी नदी के तेज बहाव में बह गया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ सदर थाना प्रशांत ठाकुर अपनी टीम को लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने रावी में बहे व्यक्ति को तलाशने के लिए दमकल विभाग की टीम को भी बुला लिया। दमकल विभाग व पुलिस की टीम ने रावी में बहे व्यक्ति को तलाशने का अभियान शुरू किया।
दो घंटे तक चले सर्च ऑप्रेशन के बाद पुलिस को कामयाबी मिली। छलांग लगाने वाला व्यक्ति पुलिस को उदयपुर के पास नदी किनारे मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि शीतला पुल के पास एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।