जिला चंबा के पंजोह गांव में कुछ महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मुंह पर कालिख पोत और बिना कमीज के पूरे गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला चंबा जिला के पंजोंह गांव का है। जहां पर एक परिवार में आपसी झगड़े को लेकर कुछ महिलाओं ने अपने ही सगे रिश्तेदार को घर से बाहर निकाल कर उसके मुंह पर कालिख पोत उसे पूरे गांव का चक्कर लगाया। बाद में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज़ करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोर्ट में पेश कर उनका 2 दिन का रिमांड लिया गया। अब न्यायालय में आगे की कार्रवाई जारी है।
इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी चम्बा अजय कुमार ने बताया कि पंजोह गांव से एक शिकायत आई थी कि गांव में कुछ महिलाओं ने अपने ही रिश्तेदार को सुबह घर से निकाला और उसके हाथ बांधकर उसके मुंह पर कालिख पोथ कर पूरे गांव का चक्कर लगाया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी मायके गई हुई थी। वह अपने बेटे के साथ घर पर था। सुबह कुछ महिलाओं औऱ पुरुषों ने उसके घर जाकर आवाजें लगाई और काम होने की बात कहते हुए दरवाजा खोलने को कहा औऱ 2 महिलाओं ने उसे कमरे से बाहर खींचा और उनके साथ और लोग भी थे। वह सब उसे जबरदस्ती घर के बाहर ले गए और उसके साथ जबरदस्ती हाथ पैर बांध कर कालिख पोती औऱ गले में जूतों की माला पहनाई। जैसे ही पीड़ित की शिकायत उनके पास पहुंची उन्होंने 5 महिलाओं और 2 पुरुषों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया और उनका रिमांड लिया और अब न्यायलय में इन सभी लोगों पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया की इन दोनों परिवारों के बीच पहले भी आपसी झगड़े को लेकर मामला दर्ज़ किया गया था।