Follow Us:

चंबा: तेंदुए की खाल के साथ युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

समाचार फर्स्ट |

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंटोल की फील्ड यूनिट ने एक व्यक्ति को तेंदुए की खाल सहित गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर तेंदुए की खाल को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान किरण कुमार निवासी खरींडू के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंबा-तीसा मार्ग पर एक व्यक्ति भद्रम रेन शल्टर में तेंदुए की खाल के साथ खड़ा है। सूचना मिलते ही एएसआई करतार की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास तेंदुए की खाल बरामद हुई। पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।

वन खंड अधिकारी ने मौके पर पहुंच खाल की पहचान की । खाल की लंबाई सात फुट दस इंच और चौड़ाई पांच फुट तीन इंच पाई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।