जिला मुख्यालय कुल्लू में चंबा से रहने वाले एक युवक की वाथरूम में गिरकर मौत का मामला सामने आया है। चंबा का सरोज कुमार 19 साल का कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित लोरन में क्वार्टर में रहता था। सुबह वह जब वाथरूम गया तो वहां गिर गया जिससे उसे चोटें पहुंची।
युवक को गिरने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज करवाने के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की अब तक की छानबीन में यह पहलु सामने आया है कि हालांकि उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके भाई को सौंप दिया है।