मंडी के चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर रविवार को कुल्लू जा रहा ट्रक ब्यास नदी में गिर गया। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इनका उपचार जारी है।
घायलों की पहचान अभिषेक (20) निवासी बैरी जिला बिलासपुर, भवानी सिंह (20), अजय (21) निवासी लेदा जिला मंडी और अजय (22) निवासी बलद्वाड़ा मंडी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चंडीगढ़ से कुल्लू सामान लेकर जा रहा था। अचानक वह चार मील के पास पहुंचा तो वह सड़क से नीचे लुढ़क कर ब्यास नदी में गिर गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।