Follow Us:

कुल्लू: बादल फटने से आई बाढ़, मकानों में घुसा मलबा-कई पशु बहे

गौरव |

कुल्लू के बंजार घाटी के गहिधार और दाड़ी गांव में में बुधवार रात को डेढ बजे बादल फटा है। बादल फटने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं, तीन मकानों को आंशिक रूप से नुक्सान पहुंचा। बादल फटने से सैंज में पागल नाले में बाढ़ आ गई है। इस वजह से सड़क पर भारी मलबा आ गया है और सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

                                                   

वहीं, मलबा आने से एक गौशाला में बंधे दो बैल और एक गाय, एक बछड़ा और आधा दर्जन भेड़-बकरियां पानी में बह गई हैं। साथ ही एक कैम्पिंग साइट और गेस्ट हाउस जलमग्न हो गया।

                                                         

बताया जा रहा है रात को जब लोग सो रहे थे तो बादल फटे हैं। इस दौरान लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंच कर जान बचाई। बादल फटने से सड़क मलबा आने से बंजार से बठाहड़ रोड़ पर यातायात ठप्प हो गया है. एसडीएम बंजार मनी राम भारद्वाज मौके पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि तीन गायें बहीं है। प्रशासन की मशीनरी मलबा हटाने में लगी है।