हमीरपुर के नादौन में एक (31) युवक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक की पहचान गांव जंदलु डाकघर जलाड़ी के रुप मे की गई। जानकारी के अनुसार घर बालों ने नादौन अस्पताल ले गए।
जहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया। परंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। युवक भुम्पल में मीट शॉप पर काम करता था,और वताया जा रहा था कुछ दिनों से परेशान था।