चंबा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार DSP सलूणी राम करन राणा, SHO किहार बाबू राम पुलिस बल सहित उपमंडल के सील किए गए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे ।इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राहुल पुत्र हेम राज संघनी में अपने चिकन कॉर्नर में अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। जिस पर DSP राम करन राणा के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर छापेमारी की तो वहां से 25 पेटी ऊना NO-1 और दो पेटी बियर की बरामद हुई। पुलिस द्वारा इसके कागजात मांगे गए मगर आरोपी व्यक्ति कोई भी वैध परमिट नही दिखा पाया। जिसपर पुलिस ने अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। उधर DSP सलूणी राम करन राणा ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल पुत्र हेम राज से 25 पेटी ऊना NO-1और दो पेटी बियर की पकड़े जाने की पुष्टि की है।