हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों में ईवीएम को हैक करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मेडिकल चेकअप के बाद देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
इससे पहले पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था और आज दोपहर तक उसे हिमाचल लाया गया था। हिमाचल आने के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल चेकअप करवाया औऱ बताया कि आरोपी का नाम सचिन है और किसी कॉम्पटीशन टेस्ट की तैयारी कर रहा था, उस दौरान उसने ऐसी हरकत की।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान युवक ने कई उम्मीदवारों को मैसेज किए थे कि ईवीएम मशीन में इस तरह से प्रोग्रामिंग कर दी जाएगी कि वे मनचाहे वोट प्राप्त कर सकते हैं। इसके बदले आरोपी ने इन उम्मीदवारों से 10 लाख रुपये मांगे थे। इसके बाद उम्मीदवारों ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की और मामला पेश में आया।