डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर लगे साध्वी यौन शोषण मामले के आरोपों में पंचकूला की CBI की विशेष अदालत की ओर से आज यानि 25 अगस्त को फैसला सुनाया जा सकता है। डेरा प्रमुख गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ पेशी के लिए कोर्ट की ओर रवाना हो गए हैं। बता दें कि फैसले से एक दिन पूर्व ही पंजाब, हरियाणा और संघीय क्षेत्र चंडीगढ़ में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो कदम उठाए गए उससे कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पंचकूला में हालात को देखते हुए रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं हैं। रेलवे ने भी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली करीब 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
हाईवे तक हाई सिक्योरिटी
कोर्ट परिसर को आने-जाने के सभी रास्तों को वीरवार सुबह से ही सील कर दिया गया है। कोर्ट परिसर के पास नाकों पर पुलिस के साथ अद्र्धसैनिक बल की टुकडिय़ां, घोड़ा पुलिस दल, दमकल विभाग और अन्य आपातकालीन सेवाओं के पूरे इंतजाम किए गए हैं। कोर्ट परिसर से 500 मीटर तक किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। पुलिस ने कोर्ट परिसर को जाने वाले सैक्टर-2 स्थित बैलाविस्टा चौक, माजरी चौक, सूरज थिएटर और डी.सी. आवास की तरफ के रास्तों पर सुरक्षा कड़ी की हुई है। वहीं वीरवार को पुलिस आलाधिकारी समय-समय पर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण करते रहे थे।