शिमला के कसुम्पटी एरिया के अंतर्गत पड़ने वाले मैहली से 300 मीटर आगे मल्याणा की और सड़क किनारे एक डेड बॉडी गड्ढे में पड़ी मिली है। मृतक की पहचान जालम सिंह गांव फागु शिलाई सिरमौर के रूप में हुई है। जिसकीं उम्र 55 साल बताई जा रही है।
मृतक की पहचान उसके दामाद ने की है। बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति पिछले तीन दिन दिन से घर से गायब था जो कि मजदूरी का काम किया करता था। पुलिस में शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करने के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।