पावंटा साहिब में ट्रैक्टर की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। जब हादसा पेश आया तब राहगीर व्यक्ति एक कंपनी से छुट्टी कर घर लौट रहा था। राहगीर की पहचान शौकत अली पुत्र सरफूदीन 44 निवासी संतोषगढ़ के रूप में हुई है। वहीं, शौकत अली के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नाहन-पांवटा एनएच-7 पर सूरजपुर में ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर और नैनो कार की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तिरुपति कंपनी से छुट्टी कर लौट रहे शौकत अली को टक्कर मार दी। घायल को एबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शौकत अली की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने घायल की मौत का जिम्मेदार स्टाफ नर्स और डॉक्टर को ठहराया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।