जिला मंडी के लडभड़ोल तहसील में दलेड़ पंचायत के कसीरी और भगेहड़ गांव में सोमवार को पागल कुत्तों ने तीन महिलाओं पर झपटकर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना से लोगों में दहशत है। कसीरी गांव की वीणा देवी (43) कुसमा देवी भगेहड़ (42) और यशोधा (50) को कुत्तों ने लहुलूहान कर दिया। सभी को उपचार के लिए लडभड़ोल के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां पर वीणा की गंभीर हालत को देखते हुए बैजनाथ रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा और पागल कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है ताकि किसी और को यह कुत्ते अपना शिकार न बना सकें। बता दें कि जिला प्रशासन समय-समय पर आवारा कुत्तों की नसबंदी और इन्हें पकड़ने के दावे तो करता रहता है, लेकिन जिला के बहुत से स्थान ऐसे हैं जहां पर आवारा कुत्तों का खूब आतंक है। ऐसे में प्रशासन और सरकार के दावों की पोल खुलकर रह गई है।