आरोपी तस्‍कर ने पुलिस के सामने निगली चिट्टे की पुड़िया, रोकने की कोशिश तो काट ली पुलिसकर्मी की अंगुली

|

 

  • चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने ही चिट्टा निगल लिया।
  • आरोपी को एम्स बिलासपुर में उपचार के लिए भेजा गया, पुलिस कस्टडी में इलाज जारी।
  • चिट्टा निगलने के प्रयास में पुलिस कर्मचारी की अंगुली भी घायल हुई।

 

Drug Accused Swallows Heroin in Himachal: हमीरपुर जिले में नशे के मामलों में एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी ने चिट्टे की पुड़िया पुलिस के सामने ही निगल ली। आरोपी राहुल कुमार, निवासी संतला निहरी तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा, ने यह कदम उस समय उठाया जब पुलिस थाना बड़सर की टीम गश्त के दौरान उसे पकड़ी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10,000 रुपए नगद बरामद किए। तलाशी के दौरान राहुल ने थैले से पारदर्शी लिफाफा निकालकर तुरंत निगल लिया। बाद में उसने पुलिस को बताया कि उसने जो निगला है, वह चिट्टा था। चिट्टा निगलने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से एम्स बिलासपुर रैफर किया गया।

पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि चिट्टे की पुड़िया को आरोपी के मुंह से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की अंगुली काट ली। अनुमान है कि आरोपी ने लगभग 15 ग्राम चिट्टा निगला है। फिलहाल, आरोपी एम्स में पुलिस कस्टडी में उपचाराधीन है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।