प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह करीब 3 बजकर 36 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र शिमला ही था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि भूकंप से शहर में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि इससे 2 दिन पहले ही चंबा में भी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र चंबा था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर नीचे थी। इस समय हिमाचल के कांगड़ा, चंबा, मंडी, किनौर और शिमला के कई इलाके भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन पांच में आते हैं।