Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव में चाय की दुकान चलाने वाले एक बुजुर्ग दंपती पर मंगलवार रात को जानलेवा हमला हुआ। घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला गांगी देवी की मौत हो गई, जबकि उनके 65 वर्षीय पति धनी राम गंभीर रूप से घायल हैं। हमला मोबाइल चार्जर के तार से किया गया।
बुधवार सुबह जब गांव के किसी व्यक्ति ने दंपती को अचेत अवस्था में देखा, तो उन्हें तुरंत जरी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित किया गया। घायल पति को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना पर डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार और एसएचओ मणिकर्ण पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम की सहायता से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू शव गृह में रखा गया है। पार्वती घाटी में इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है। पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।