हिमाचल चुनावों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैक करने का दावा करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी सचिन राठौर को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां सिविल जज गुरमीत कौर ने ये फैसला सुनाया।
आरोपी ने प्रदेश के 100 से ज्यादा लोगों को मैसेज और फोन कर उनको EVM हैक करके जिताने का दावा किया था। हिमाचल चुनाव आयोग को नेताओं द्वारा जब इसकी शिकायत मिली तो कसुम्पटी पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद शिमला पुलिस ने आरएस तोमर की अध्यक्ष में पुलिस एक टीम बनाई जिन्होंने आरोपी को महाराष्ट्र के नादेड़ जिला से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आरोपी EVM हैक करने के बदले चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से दस लाख रुपये की मांग की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया था।