Follow Us:

खुलासा: विजिलेंस जांच में ‘फर्जी’ निकली इन शिक्षकों की डिग्रियां, अब जाएगी नौकरी!

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 21 टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की डिग्रियों को बिहार मगध यूनिवर्सिटी ने फर्जी करार दिया है। जांच के लिए बिहार गई विजिलेंस टीम को इन शिक्षकों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। इन शिक्षकों की नियुक्ति स्कूल शिक्षा बोर्ड में साल 2004-05 में हुई थी।  

इतना ही नहीं हमीरपुर विजिलेंस विभाग की जांच में भी यह डिग्रियां फर्जी निकली है। फिलहाल टीम जांच करने के बाद बिहार से लौट आई है। अब वह यह रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। इन फर्जी शिक्षकों की सरकारी नौकरी के साथ-साथ सैलरी की रिकवरी भी की जा सकती है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो शिमला हेडक्वार्टर में एक व्यक्ति ने इन शिक्षकों की फर्जी डिग्रियों होने की शिकायत की थी। साल 2004-2005 में प्रदेश शिक्षा विभाग में टीजीटी की भर्तियों में करीब 2 दर्जन अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने फर्जी डिग्रियां दिखाकर नौकरी प्राप्त की थी। इसके बाद कुछ शिक्षक पदोन्नत होकर पीजीटी बन गए। जब बाद में इनकी शिकायत मिली तो जांच शुरू हुई। वहां पर पता चला कि इन शिक्षकों का कोई रिकॉर्ड नहीं है।