कुल्लू के रावमा पाठशाला मनाली में सातवीं क्लास में पढ़ रहा छात्र निमा शेरपा रविवार से कही गुम हो गया है। समाहन के तिब्बती कालोनी में रहने वाले नेपाली मूल के इस छात्र का पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लगा है। पिता राजू लामा अपने परिजनों सहित जगह-जगह तलाश कर रहे हैं लेकिन, कहीं भी कोई पता न चलने से वो परेशान हो गए हैं।
पिता ने बताया कि थक-हार कर उन्होंने बुधवार को मनाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बेटे के गुम हो जाने से मां भी परेशान है। पिता राजू लामा ने बताया कि नीमा की उम्र 15 साल है और सातवीं कक्षा में पड़ता है।
उन्होंने बताया कि गत रविवार को लड़का कही गुम हो गया। राजू लामा ने लोगो से आग्रह किया कि किसी को भी नीमा शेरपा के बारे में पता चलता है तो वो 70185 61809 और 94595 67582 पर सम्पर्क करें या मनाली थाने में सूचित करें।
वहीं, मनाली थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पिता राजू लामा की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि छात्र निमा शेरपा की तलाश की जा रही है।