कलयुग में खून के रिश्ते किस कदर तार-तार हो रहे है, इसका एक ताजा उदाहरण आज धर्मशाला के योल कैंट में उस समय देखने को मिला, जब पिता ने ही अपने बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिस पर गुस्से में आकर पिता ने अपने बेटे को गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार योल बाजार के साथ लगते गांव टीका चेतेड़ के रहने वाले सुभाष चंद ने अपने बेटे रोहित से किसी बात पर कहासुनी होने पर घर में पड़ी एयर गन से फायर किया। गोली बेटे की टांग में जा धंसी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गांव में गोली चलने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुभाष चंद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।