ऊना के मैहतपुर बसदेहडा में एक फीड बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। जिससे कारोबारी की मशीनें और कच्चा माल जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी की मौके पर पहुंची मैहतपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों सहित और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फीड बनाने वाले कारोबारी मनजीत सिंह ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगने से शोर मचाने पर आसपास पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की । लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मैहतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, मनजीत का कहना है कि इस आग के कारण करीब 10 लाखों का नुकसान हो गया है।