शिमला के रोहड़ू में डोडरा गांव में भीषण अग्निकांड में 150 से ज्यादा मवेशियों की जलने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के सभी लोग मेले में व्यस्त थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात डोडरा गांव में आग लगने से 5 परिवार के 8 कमरे 2 रसोई 1 कुठार और इसमें रखा सारा समान जल कर राख हो गया।
अग्निकांड में शिशु पाल की 25 भेड़- बकरियां, वीर सिंह की 15, श्रवण कुमार 40 भेड़-बकरियां, 2 गाय, 1 बैल, विदेश कुमार की 45 भेड़-बकरियां, 2 बैल 1 गाय 1 बछड़ा, जोगेन्द्र सिंह की 30 भेड़-बकरियां 1 गाय 1 बैल 1 बछड़ी औक घरों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। इसके अलावा और लोगों की भी भेड़-बकरियां जलकर राख हो गई हैं।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब गांव में सभी लोग मेले में व्यस्त थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।