कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के रामबाग में सुबह के समय अचानक एक मकान में आग लग गई। आग के कारण करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामबाग के रहने वाले अनिल कुमार के मकान में सुबह के समय अचानक आग लग गई। मकान में आग लगता देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
इस आग की घटना में रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल आग लगने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और मकान की निचली मंजिल को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन कर्मियों के अनुसार इस हादसे में मालिक को करीब 7 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की और से हर संभव मदद दी जाएगी।