Follow Us:

कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पूर्व IAS दीपक सानन सहित 8 लोगों के खिलाफ FIR

पी. चंद, शिमला |

शिमला में पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पूर्व IAS दीपक सानन सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 गाड़ियों को भी जब्त किया है। पुलिस थाना सुन्नी में इन 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान 2 गाड़ियां यहां पहुंची हैं। और इन गाड़ियों में सवार होकर कुछ लोग यहां पहुंचे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुएखटनोल के पास दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान वे पुलिस को कोई भी परमिशन के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने दो गाड़ियों को जब्द किया है। इनमें पूर्व IAS अधिकारी दीपक सानन सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सुन्नी पुलिस की और से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।