Follow Us:

नाहन: ITI के पास भड़की आग, फायर बिग्रेड ने राख होने से बचाई करोड़ों की संपत्ति

समाचार फर्स्ट |

नाहन में शनिवार देर शाम फायर बिग्रेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति को बचा लिया। दरअसल शिमला हाईवे पर आईटीआई के साथ जंगल में अचानक आग भड़क उठी।

धीरे-धीरे ये आग आईटीआई के प्रिंसिपल के आवास सहित अन्य रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई। इसी बीच तुरंत फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आकर आग पर कड़ी मशक्कत करते हुए काबू पा लिया, वर्ना करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता था।

मौके पर हालात यह थे कि प्रिंसिपल के आवास के साथ तक आग की लपटें पहुंच चुकी थी। सूचना मिलते ही तुरंत फायर बिग्रेड नाहन के फायरमैन राजेश कुमार रघुवीर सिंह, जिया लाल व चालक जोगिंद्र सिंह की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

फायर मैन राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में भड़की आग पर काबू पा लिया गया।