मंडी के सरकाघाट अस्पताल की 108 एंबुलेंस रखोह गांव से मरीज लाने जा रही थी तभी 2 किलोमीटर पीछे मोरगलू के पास गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी ड्राइवर और फार्मासिस्ट दोनों सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकले और आग पर समय रहते काबू पाया गया।
एंबुलेंस ड्राइवर और फार्मासिस्ट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। पहले ही 108 एंबुलेंस गाड़ियों की हालत संदेह के घेरे में रही हैं। ऐसे में गाड़ियों को समय-समय पर दुरुस्त किया जाना अति आवश्यक है।