ज़िला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां बेला बाथड़ी के एक गत्ता फैक्ट्री में बुधवार को सुबह के लगभग 9 बजे के करीब अचानक से उद्योग में आग लग गई जिस से उद्योग में तैयार माल, कच्चा माल और मशीनरी जलकर राख हो गई। आग लगने से लगभग 25 लाख के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए टाहलीवाल से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई उसके बाद ही आग लगने पर काबू पाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग के कारणों की जांच कर रही है।
वहीं, उद्योग प्रबंधन इस नुकसान को लगभग 70 लाख का बता रहा है, जबकि राजस्व विभाग के अनुसार नुकसान 25 लाख का बताया जा रहा है। हालांकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग किन कारणों से लगी है। इस आगजनी में जानी नुकसान कोई नहीं हुआ है।