गर्मी के मौसम की दस्तक के साथ ही जिला के जंगल दहकने लगे हैं। बिलासपुर के स्वारघाट के साथ लगते चीड़ के जंगल में बुधवार को भयंकर आग लगी हुई है। इस आगजनी में लाखों की वनसंपदा राख हो चुकी है। यह घटना सुबह करीब 10:00 बजे की है मौके पर स्थानीय लोग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया।
वहीं, मौके पर आग बुझाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए फारब्रिगेड को भी बुलाया गया है। जंगल में आग लगने का करण का अभी तक पता नहीं चला है, जिससे हजारों की संख्या में जीव-जंतुओं को इधर उधर भागना पड़ा।
वहीं, अग्निशमन आग बुझाने में लगी हुई है इसके साथ ही वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के लिए अपना बारी सहयोग दे रहे हैं।