Follow Us:

शरारती तत्वों ने पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह के नाम की शिलान्‍यास पट्टिका तोड़ी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी जिला की चौहारघाटी के बल्ह-टिक्कर सड़क की शिलान्‍यास पट्टिका अज्ञात शरारती तत्‍वों ने तोड़ कर सड़क किनारे फेंक दी। यह शिलान्‍यास पट्टिका पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कौल सिंह के नाम की थी। बता दें कि सड़क के द्वितीय चरण के कार्य का शिलान्‍यास दो साल पहले किया हुआ था।

घटना के बाद क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। बल्ह टिक्कर पंचायत प्रधान प्रेम सिंह और रोपा पंचायत प्रधान बुद्धि सिंह ने कहा कि घाटी के विकास की गाथा को कुछ लोग आज भी नहीं पचा पा रहे हैं और लोक निर्माण विभाग इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं ले रहा। उन्होंने एसपी मंडी और एसडीएम पधर से मामले में जांच की मांग की है।

पंचायत प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनको सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। द्रंग कांग्रेस अध्‍यक्ष केहर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग क्षेत्र में विकास कार्य बहुत कार्य करवाए हैं, लेकिन अब कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। नतीजतन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।