-
बेटे ईशान ठाकुर ने हमले को पूर्व नियोजित बताया, पहले ही साजिश की आशंका जताई थी।
-
पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखे।
Bambar Thakur attack: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में होली के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमले पर परिजनों ने संगीन आरोप लगाया है। उनके रिश्तेदार इसे चिट्टा माफिया का कारनामा और कुछ राजनैतिक साजिश भी बता रहे। यह हमला राजनीतिक रंजिश या साजिश है? पुलिस हर पहलू में जांच कर रही है।
VIDEO | Himachal Pradesh: Here's what Deshraj Thakur, brother of former Congress MLA Bamber Thakur, said on the latter being shot at by unidentified people at his residence in Bilaspur.
"… Four people came and opened fire at him. They could have killed him. I arrived later,… pic.twitter.com/CkKTQ3j8bn
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2025
बता दें कि शुक्रवार होली खेलते हुए अज्ञात हमलावरों ने पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें बंबर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Himachal Pradesh: Former Congress MLA from Bilaspur shot at by unidentified people pic.twitter.com/X7piigtSMe
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) March 14, 2025
बंबर ठाकुर के बेटे, ईशान ठाकुर, ने बताया कि हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब वे स्नान कर रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी और बाहर निकलने पर भाई ने बताया कि उनके पिता पर गोली चलाई गई है। ईशान ठाकुर ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले उनके पिता ने सार्वजनिक रूप से सरकार को अपनी हत्या की साजिश की जानकारी दी थी और इसमें कुछ नेताओं के नाम भी लिए थे।
LAW&ORDER COLLAPSE IN HIMACHAL
14 rounds fired on former MLA of Congress #BumbarThakur outside his house,Thakur and his PSO are injured,NOTE/there is Congress Govt in Himachal pic.twitter.com/uALsqIbiQs— Monty Rana (@montyyrana) March 14, 2025
हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावरों के चेहरे स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि पीएसओ ने बंबर ठाकुर को बचाने के लिए खुद पर गोलियां झेलीं। गोली लगने के बाद बंबर ठाकुर ने अपनी गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जबकि उनके पीएसओ को एम्स बिलासपुर भेजा गया है।
घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इस बीच, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
VIDEO | Here's what Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) said on former Congress MLA from Bilaspur Bamber Thakur being shot at by unidentified people at his residence.
"I have spoken to Bamber Ji and urged him to go to AIIMS. However, it was his… pic.twitter.com/H4uuhVT4yp
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2025
गौरतलब है कि बंबर ठाकुर पर यह पहला हमला नहीं है। पिछले वर्ष फरवरी में भी उन पर हमला हुआ था, जिसमें 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद जून 2024 में उस हमले के मुख्य आरोपी को कोर्ट परिसर के बाहर गोली मारी गई थी, जिसमें बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जनवरी 2025 में भी बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।
इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और यह घटना इसका प्रमाण है। उन्होंने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।