शिमला चौपाल के किला मंदिर में चोरी की घटना पेश आई है। चोरी की बारदात बीती रात को सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंदिर से चार अष्टधातु की मूर्तियां 2 शंख और नकदी चोरी हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंदिरो में चोरी की शिमला में ये पहली घटना नही है इससे पहले भी चोर मंदिरों में सेंधमारी कर करोड़ों की मूर्तियां गहने और नकदी उड़ा चुके हैं। बता हें कि रात करीब 2:30 बजे चौपाल के प्राचीन किला मंदिर से शिरगुल महाराज की कई सालों पुरानी मर्तियां चोरी हो गई हैं।
वहीं, पुलिस को मंदिर की cctv फुटेज भी मिल गई है इसमें 4 नकाबपोश चोरी करते नज़र आ रहे हैं। पुलिस ने वारदात को लेकर चौपाल थाने में केस दर्ज कर लिया है।