ऊना के पनोह में सड़क हादसे के दौरान कांगड़ा निवासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार ऊना अस्पताल में चल रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पनोह में फॉरच्यूनर और मारुति-800 की भिड़ंत हुई। इस टक्कर में कांगड़ा के बैजनाथ से संबंध रखने वाले 42 वर्षीय सिंहराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आकर्श और जीतराम गंभीर घायल हुए है। एसपी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।