<p>मां चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने आए पंजाबी श्रद्धालुओं से 69 हजार 7 सौ रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले में पंजाब के चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से 2 हजार, 500 और 200 के कुल 33 नोट कब्जे में लिए हैं। पंजाब के इन लोगों के पास जाली नोट कहां से आए, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मामले में गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी में पंजाब से कुछ श्रद्धालु सेंटरो कार नंबर पीबी-13एम-0023 में सवार होकर आए थे। चिंतपूर्णी के मुख्य गेट के समीप उक्त श्रद्धालुओं ने स्थानीय दुकानदार को दो हजार रुपए का नोट दिया और सामान की खरीददारी की। खरीददारी के बाद कार में सवार श्रद्धालु वहां से चल दिए। लेकिन दुकानदार को नोट में कुछ गड़बढ़ लगी, जब जांच की तो वह नोट जाली निकला। दुकानदार ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई।</p>
<p>पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार में सवार श्रद्धालुओं को भरवाई के समीप धरदबोचा। पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो कार से और भी नोट बरामद हुए। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास कुल 29 नोट 2 हजार के, 3 नोट पांच सो रुपए के और 200 का एक नोट बरामद हुए हैं। आरोपी मामले में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए हैं। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।</p>
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…