Follow Us:

ऊना: पैसा दोगुना करने के नाम पर 30 लाख की ठगी

रविद्र |

ऊना के अंब में ठगी का मामला सामने आया है। हीरानगर निवासी कुलदीप चंद शर्मा से एक व्यक्ति ने पैसे दो गुना करने का झांसा देकर 30 लाख रूपये ठग लिए। जानकारी के अनुसार कुलदीप शर्मा ने मई 2013 में एक सोसायटी से तीस लाख रुपये कर्ज लेकर उक्त व्यक्ति को दे दिया। लेकिन, पांच साल का वक्त बीत जाने के बाद भी आरोपी ने ली हुई राशी वापिस नही की।

हलांकि आरोपी ने जनवरी 2018 में दो लाख रुपये  सोसायटी के अकांऊट में डाले। परंतु बाकी रकम देने से इंकार कर दिया और उसे और परिवार को जान से मारने घमकियां देने लगा। कुलदीप कुमार ने कर्ज लेकर जिस धन राशी को डबल होने का सपना देखा था वह भी चूर हो गया है और रकम भी ख़त्म हो गई है।

पुलिस थाना अंब के डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 407, 420, 468, 417, 506बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।