Follow Us:

फर्रूखाबाद में गोरखपुर जैसी घटना, अॉक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत का मामला शांत भा नहीं पड़ था कि अब फर्रुखाबाद के राममनोहर लोहिया अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत हुई है। जिला प्रशासन ने मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि प्रशासन लगातार ऑक्सीजन और दवा की कमी की बात से इंकार कर रहा है।

इस अस्पताल में एक महीने के भीतर 49 बच्चों की मौत हो गई है। 20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक 49 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया था, जिसमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज के दौरान हुई थी। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

इस मामले के चर्चा में आने के बाद जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार ने मामले पर तुरंत पैनल के द्वारा जाच करने का आदेश जारी कर दिया था जिसकी जांच जिले के सदर एसडीएम सिटी मजिस्ट्रे तहसीलदार सदर कर रहे थे। जांच प्रक्रिया को 3 दिनों के अन्दर सामने आने के बाद जांच में बड़ा खुलासा हुआ और जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट ने कोतवाली सदर में जांच के दौरान दोषी पाए गए सीएमओ, सीएमएस जिला अस्पताल लोहिया और अन्य डॉक्टर के खिलाफ केस रजिस्टर करवा दिया गया है।

जांच के दौरान जांच अधिकारियों ने मौतों की जांच की तो पता चला कि ज्यादातर मौतें ऑक्सीजन की कमी और दवाओं की कमी से हुई हैं। इस पूरे मामले पर 176, 188, 304 जैसी संगीन धाराओ में केस दर्ज किया गया है। ​बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की मौत के मामले में हाल ही में डॉक्टर कफील को भी गिरफ्तार किया गया है।