नाहन के उपमंडल शिलाई में सरकारी सीमेंट बेचने पर पंचायत प्रधान के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है। पंचायत के ही दो लोगों ने थाने में प्रधान के खिलाफ सीमेंट बेचने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ताओं ने कहा था कि कोटी बौंच पंचायत के प्रधान ने एक व्यक्ति को सरकारी सीमेंट के बैग बेच दिए हैं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीमेंट के बैग खरीदने वाले व्यक्ति के घर में दबिश दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान स्टोर से सीमेंट के 35 बैग बरामद किए। बोरियों पर सरकारी सीमेंट की मुहर थी। पुलिस ने सभी सीमेंट की बोरियों को जब्त कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है.