जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LOC के पास रविवार देर रात बॉर्डर पर एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट में भारतीय सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमी कमीशंड JCO अधिकारी की मौत हो गई. वहां मौजुदा लोगों ने इस मामले कि जानकारी दी थी. मृतकों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है. वे पुंछ के मेंधार सेक्टर में एक गश्ती दल का हिस्सा थे.
पिछली रात को पुंछ जिले के मेंधार सेक्टर में एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ जब सैनिक बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे वहां पर एक रक्षा प्रवक्ता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि विस्फोट कि वजह से सैनिक घायल हो गए उन्हें तुरंत हैलीकॉप्टर से उधमपुर कमांड अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक JCO अधिकारी ने दम तोड़ दिया. मेंधार सेक्टर आतंकवादियों के द्वारा देश में घुसपैठ करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है. 6 जुलाई को पुंछ जिले के झूला में नियंत्रण रेखा से लगे भेरा इलाके में रॉकेट लॉन्चर अभ्यास के दौरान हुए दुर्घटना में सेना के दो जवान घायल हो गए थे.