सुजानपुर के साथ लगते भलेठ पुल से एक तालकोल से भरा ट्रक नीचे खड्ड में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसारा तारकोल से भरा ट्रक सुबह 8 बजे भलेठ पुल के पास अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे तेज रफ्तार के चलते पेश आया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।