हमीरपुर पीबीटी गारद के दो लकड़ी के कमरों में आग लग लग गई। जिसमें हमीरपुर के मुख्य आगजनी के आरक्षी की आग से जल कर मौत हो गई। बीते कल देर रात करीब 1 बजे रात को पंडोह चौकी के अंतर्गत पंडोह डैम के पास पीवीटी गारद मे आग लगी आग लगने के कारण दो लकड़ी के कमरे जलकर राख गए। इस आगजनी में मुख्य आरक्षी संतोष कुमार निवासी डुलाना हमीरपुर जो चौथी बटालियन जंगलबेरी (पंडोह बग्गी टनल) से तैनात था। उनकी मौका पर जल कर मौत हो गई। घटना का पता लगते ही पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया है।