कुल्लू की घाटी से अब हमीरपुर में नशे का सामान पहुंच रहा है । इसकी पुष्टि उस समय हुई जब हमीरपुर पुलिस के शिकंजे में ज़िला कुल्लू के बंजार इलाक़े का तुला राम 278 ग्राम अफ़ीम के साथ पकड़ा गया। ज़िला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई बोध राज हमीरपुर थाना के अन्य कर्मचरियों के साथ शुक्रवार को गशत और नाकाबंदी कर रहे थे ।
जानकारी के अनुसार समय करीब 7.30 बजे शाम को तरोप जंगल के पास मटन सिद्दं की तरफ से एक व्यक्ति पैदल तरोपका की तरफ आया। पुलिस को शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे 278 ग्राम अफीम बरामद हुई । पूछने पर उसने अपना नाम तुले राम गांव घलियाड़ डाकघर वठाहड तहसील बंजार जिला कुल्लू बताया है । एसपी रमण कुमार मीणा के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है।