हमीरपुर: ब्यास नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सुजानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार रात करीब 3 बजे नदी में अवैध खनन कर रही 2 जेसीबी और 3 टिप्पर को कब्जे में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे जिला एवं कांगड़ा में स्टोन क्रशर संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर गाड़ियों को कब्जे में लेकर चालकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कांगड़ा जिला में चल रहे सोमा स्टोन क्रशर की गाड़ियां हमीरपुर जिला के ब्यास नदी जंगल बेरी उपमंडल सुजानपुर के भीतर आकर खनिज पदार्थों को गाड़ियों में भरने का काम कर रही थी । इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर नदी में अवैध खनन की शिकायत मिली। सुजानपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध खनन संबंधित सूचना जिला पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा को दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मध्य रात्रि को ही पुलिस की दो टीमों का गठन करके अवैध खनन करने वालों को जिला कांगड़ा सीमा और जिला हमीरपुर की सीमा से प्रवेश करते हुए घेरा डाला गया, और उन्हें मध्य ब्यासा नदी के बीच में देर रात को ही पकड़ा गया। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा, मुंशी अनूप शर्मा की अगुवाई में एक टीम का गठन जो कांगड़ा की तरफ से और दूसरी टीम एसआई पुष्पेंदर जो जिला हमीरपुर की सीमा से इस अभियान को सफल बनाने के लिए देर रात को ही मोर्चा संभालते काम में जुट गई। हालांकि इस दौरान कुछ खननकारी भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने करीब 400 मीटर दूरी पर जाकर पकड़ा ।
पुलिस को मौके पर दो जेसीबी तीन टिप्पर जिसमें एक टिपर खाली और दो भवन निर्माण सामग्री से भरे हुए कब्जे में लिए हैं। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं जिन पर भवन निर्माण खनिज सामग्री चोरी करने के एवज में मुकदमा दर्ज किया है।