हरियाणा के नूंह शहर में सोमवार को भड़की में हिंसा में महिला जज और उनकी बेटी भी शिकार हो गई थीं. किसी उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर बस स्टैंड में छिपकर बचाई अपनी जान. नूंह शहर थाने में मंगलवार को एक FIR दर्ज की गई.
FIR में बताया गया कि एसीजेएम अंजलि जैन की गाड़ी पर सोमवार हमलावरों ने पथराव और गोलीबारी की. जिस कारण उन्हें और उनकी बेटी को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. जज, उनकी बेटी और कर्मचारियों को नूंह के पुराने बस स्टैंड की एक वर्कशॉप में शरण लेनी पड़ी.
नूंह में हिंदू सगंठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जूलाई को बृजमंडल यात्रा निकलने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. सोमवार को बजृमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गई.