क्राइम/हादसा

हिमाचल: पूर्व सैनिक के साथ 13 लाख की ठगी, शातिरों इस तरह दिया ठगी को अंजाम

हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी का ताजा मामला जोगिंदरनगर के पधर उपमंडल में सामने आया है। यहां शातिरों ने एक पूर्व सैनिक को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते हुए 13 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मामला पधर उपमंडल की झटींगरी तहसील के तहत पड़ते टिक्कन गांव का है। पीड़ित पूर्व सैनिक केसर सिंह ने इस संबंध में पुलिस थाना जोगिंदरनगर में शिकायत दर्ज करवाई है। पूर्व सैनिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत पीड़ित पूर्व सैनिक ने बताया कि वह भारतीय सेना से 2020 में रिटायर्ड हुआ है। इस दौरान जोगिंद्रनगर के एक होटल में उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई। उक्त शख्स ने उसे निवेश संबंधित लालच दिया और वह उसके झांसे में आ गया। इसके उपरांत आरोपित एक लड़की के साथ उसके घर आया और उसे निवेश की योजनाएं बताईं। इन पर विश्वास करते हुए उसने अपने यूपीआई से 1 लाख 15 हजार रुपए उनके द्वारा बताए गए नबंर में डाल दिए।

आरोपित यहीं बाज नहीं आया उसने पीड़ित को एक कंपनी के माध्यम से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा गाड़ी की लॉटरी लगने की बता कही और गाड़ी के इंश्योरेंस सहित आरटीओ चार्ज के नाम पर पैसे मांगे। शातिर के झांसे में आते हुए उसने दोबारा उसे पैसे भेज दिए। इसके बाद केसर सिंह ने आरोपित शख्स की कंपनी की मनाली में नीलाम हुई जमीन की बोली में भी कुछ पैसे दिए। जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए शातिर ने दोबारा केसर सिंह से 48,000 रुपए मांगे।

इस बीच आरोपित ने केसर सिंह को बेटियों की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर आप 2 लाख 30 हजार रुपए इन्वेस्ट करोगे तो आपको 10 दिन बाद 10 लाख रुपए मिलेंगे। शातिर की बातों में आते हुए केसर सिंह ने विभिन्न खातों से कुल 13 लाख रुपए डाल दिए। इस पूरी वारदात के दौरान शातिर ने केसर सिंह के साथ 26 सितम्बर, 2021 से 29 नवम्बर, 2021 तक 13 लाख रुपए की ठगी कर डाली। इसकी शिकायत पीड़ित शख्स ने पुलिस थाने में दी।

मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 तथा 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही केसर सिंह ने पुलिस से आग्रह किया है कि वह उसके साथ हुई ठगी पर तुरंत कार्रवाई करे। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है।

Samachar First

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

7 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

8 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

8 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

8 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

10 hours ago