Follow Us:

बैजनाथ में प्रवासी व्यक्ति की हत्या, दोस्त ने डंडों से हमला कर ऊतारा मौत के घाट

डेस्क |

कांगड़ा जिला के बैजनाथ में नौरी झिकली में एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप मे हुई है. आरोपी रणजैय उर्फ कालू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अजय की हत्या उसके दोस्तों ने ही की. डंडे से पीट-पीट कर उसे मारा गया. रविवार दोपहर को अजय कुमार और उसका अन्य साथी राजकुमार ठेकेदार से छुट्टी लेकर काम से आ गए. वे कटिंग करने के लिए पढियारखर चले गए. कटिंग करने के बाद वे दोनों करीब 3:30 बजे वापस आए. दोनों ने शराब पी रखी थी. शाम को उनके अन्य साथी भी कमरे पर काम से वापस आ गए. रात को अजय को खाने के लिए रणजैय उर्फ कालू और एक अन्य व्यक्ति ने उठाया तो उसने कहा कि वह अभी खाना नहीं खाएगा. इसके बाद वे सभी सो गए.

रात करीब 10 बजे के करीब अजय कुमार और कालू आपस मे झगडऩे लगे. उनके साथ रह रहे व्यक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि आप चुप हो जाओ, नहीं तो ठेकेदार को बुला लूंगा, लेकिन वे नहीं माने. इस बीच कालू ने कमरे से एक डंडा उठा लिया और अजय कुमार के सिर पर वार कर दिया. अजय के सिर से खून बहने लगा. यह देखकर प्रताप ठेकेदार को बुलाने चल पड़ा तो कालू राम ने उसकी टांग मे भी डंडे से प्रहार कर दिया. इसके बाद उसने ठेकेदार महेंद्र सिंह को सारी स्थिति के बारे मे अवगत किया. महेंद्र सिंह उनके कमरे में आया और दोनों को शांत करके सुला दिया.

महेंद्र सिंह के जाने के बाद कालू राम ने फिर से अजय कुमार के सिर में डंडे से प्रहार किए और सो गया. सुबह जब अजय कुमार को अन्य लोगों ने जगाया तो वह नहीं उठा. उन्होंने जब कंबल हटा कर देखा तो वह पेट के बल सोया हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी. साथी शव को सडक़ किनारे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ठेकेदार और अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है.