मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक महिला की पार्वती नदी में गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, महिला पानी लाने के लिए पार्वती नदी के किनारे गई थी कि इस दौरान महिला का पांव फिसल गया और ये घटना पेश में आई।
पुलिस और सर्च दलों ने महिला के शव को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद कर लिया है। मृतक महिला की पहचान निशा देवी(28) निवासी लगवैली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया । महिला में पार्वती नदी में गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि महिला पानी लाने नदी किनारे गई थी इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वे नदी में जा गिरी।