हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. इस कारण जगह-जगह भूस्खलन से नुकसान की सूचनाएं भी आ रही हैं. यहां बात करें जिला मंडी की तो यहां लगातार जारी बारिश की वजह से करसोग में गुडाह शंकरदेहरा सड़क मार्ग पर भारी भरकम चट्टानें गिरने से मार्ग बाधित हो गया है.
जिससे वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वही, मौसम विभाग ने जिला मंडी में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए करसोग प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही लोगों को नदी-नालों किनारे न जाने की अपील की गई है.